Advertisement
22 January 2025

कर्नाटक: ट्रक के घाटी में गिरने से आठ लोगों की मौत, 10 घायल

कर्नाटक में बुधवार सुबह एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए जा रहे थे। सावनूर-हुबली मार्ग पर जंगली क्षेत्र से गुजरने के दौरान यह दुर्घटना हुई।

नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने के प्रयास में ट्रक को बायीं ओर मोड़ा था, लेकिन वाहन ज्यादा मुड़ने के कारण करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा।’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने बताया, ‘‘आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka, Eight people killed, 10 injured, truck falls into valley
OUTLOOK 22 January, 2025
Advertisement