Advertisement
24 October 2024

कर्नाटक: प्रधानमंत्री ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेंगलुरु में एक इमारत के ढहने से हुई जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’’

पीएमओ ने पोस्ट किया, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

Advertisement

मंगलवार को हेनूर के निकट बाबुसापाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 13 को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक, उसके बेटे और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka, Prime Minister Narendra Modi, announces Rs 2 lakh, families of those killed, collapse incident
OUTLOOK 24 October, 2024
Advertisement