Advertisement
14 February 2018

वेलेंटाइन डे के समर्थन में भेड़ों की कराई शादी, देखिए तस्वीरें

ANI

वेलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल सहित कई संगठनों को आपने बवाल करते हुए अक्सर देखा होगा। लेकिन क्या आपने इसके समर्थन में कभी भेड़ों की शादी देखी है।

कर्नाटक रक्षण वेदिके ने बंगलुरु में ऐसा ही एक आयोजन किया। इस संगठन ने वेलेंटाइन डे का समर्थन करते हुए दो भेड़ युगल की शादी कराई।

संगठन के वटल नागराज ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर कोई रोक नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रेम में कोई समुदाय या जाति नहीं होती है। केंद्र सरकार को प्यार के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित करना चाहिए। राज्य सरकार को किसी भी युगल को 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये देना चाहिए जो प्रेम विवाह कर रहे हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka Rakshana Vedike, organises marriage, two sheep, support to Valentines Day
OUTLOOK 14 February, 2018
Advertisement