'आई लव मुस्लिम्स' मैसेज भेजने पर मिली धमकी, युवती ने की खुदकुशी, BJP नेता गिरफ्तार
बेंगलुरू में 20 साल की एक युवती की आत्महत्या की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवती ने मॉरल पुलिसिंग की वजह से खुदकुशी की है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल को गिरफ्तारी हुई है।
BJP District Yuva Morcha President, Anil, arrested in connection with the suicide of a 20-year-old girl in Chikmagalur #Karnataka
— ANI (@ANI) January 9, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चिकमंगलूर के नजदीक मुदीगीर शहर में बीकॉम की स्टूडेंट धन्याश्री को शनिवार को उसके कमरे में लटका पाया गया। धन्याश्री के शव के पास से पुलिस को एक नोट भी मिला। जिसमें उन्होंने पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पांच आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य चार अभी भी फरार हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए प्रोत्साहन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
न्यूज-18 के मुताबिक, सुसाइड से पहले उसने एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था 'आई लव मुस्लिम्स'। इस मैसेज के वायरल होने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त संतोष के साथ चैट कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच जाति और धर्म पर बहस होने लगी। संतोष द्वारा एक सवाल के जवाब में उसने लिखा, 'मैं मुस्लिमों से प्यार करती हूं'। ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद युवती को धमकियां मिलने लगी।