Advertisement
02 February 2018

राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर करणी सेना ने मनाया जश्न

ANI

करणी सेना ने गुरुवार को राजस्थान के उप-चुनावों में बीजेपी की हार का जश्न जमकर मनाया। अजमेर और अलवर की सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है।

बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर करणी सेना ने बयान दिया कि ये हमारी जीत है, लोगों ने हमारे संघर्ष का साथ दिया और बीजेपी के खिलाफ वोट दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी सेना ने ये भी धमकी दी है कि अगर बीजेपी ने लोगों के साथ ऐसा ही बर्ताव बरकरार रखा तो आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में भी नतीजे ऐसे ही रहेंगे।

 

Advertisement


गौरतलब है कि करणी सेना ने फिल्म पद्मावत की रिलीज का विरोध किया था और राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि वो इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है। हालांकि राजस्थान सरकार इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गई थी, लेकिन कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

बता दें कि राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को काफी वोटों के अंतर से हरा दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karni Sena, celebrates, after Rajasthan ByPolls, results
OUTLOOK 02 February, 2018
Advertisement