Advertisement
25 September 2016

कश्मीर: एसपीओ बनने के लिए उत्साह, दस हजार पदों के लिए पच्चीस हजार आवेदन

फाइल फोटो

एसपीओ भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, घाटी के सभी 10 जिलों से एसपीओ के पद के लिए हमें लगभग 25,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। घाटी में जारी अशांति के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर पुलिस को और शक्तिशाली बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को अतिरिक्त 10,000 एसपीओ को तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। फिलहाल राज्य में 25,000 एसपीओ हैं। अधिकारी ने बताया की सबसे ज्यादा 8,600 आवेदन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से प्राप्त हुए हैं।

हालांकि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने अगस्त के अंतिम हफ्ते में चेतावनी जारी कर युवाओं से एसपीओ के रूप में पुलिस में भर्ती नहीं होने को कहा था। आतंकी रियाज नाईक ने एक वीडियो में कहा था, जो भी एसपीओ बनेगा उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह वीडियो 30 अगस्त को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर खूब चला है। बहरहाल इन धमकियों के बावजूद घाटी के युवाओं में एसपीओ बनने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। इससे साफ संकेत मिलता है कि घाटी के युवा भी देश की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कश्मीर घाटी, आतंकी, अलगाववादी, विशेष पुलिस अधिकारी, एसपीओ, आवेदन, अशांति, केंद्र सरकार, शांति, मुख्यधारा, युवा, KashmirValley, Terrorist, Separatist, Special Police Officer, SPO, Application, Unrest, Central Government, Peace, Youths, Mainstream
OUTLOOK 25 September, 2016
Advertisement