18 June 2017
कश्मीर बन रहा जंग का मैदान, सिर्फ मोदी और महबूबा जिम्मेदार: कांग्रेस

FILE PHOTO
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, "कश्मीर के हालात के लिए दो लोग जिम्मेदार हैं, महबूबा मुफ्ती और प्राइम मिनिस्टर मोदी। जब से बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन की सरकार बनने के बाद से कश्मीर वॉर जोन बनता जा रहा है।"
इससे पहले शनिवार को महबूबा ने विधानसभा में विधायकों को एड्रेस करते हुए कहा, "हमारे सैनिक (जम्मू-कश्मीर में) शहीद हो रहे हैं। मुश्किल में फंसे कश्मीर में शांति न बंदूक ला सकती है और न सेना।" महबूबा का बयान शुक्रवार को अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले के बाद आया था। इस हमले में छह पुलिसवाले शहीद हो गए थे।
वहीं कांग्रेस नेता मीम अफजल ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि सरकार को फौरन इसका कोई रास्ता निकलना चाहिए, ताकि घाटी में शांति बहाल की जा सके।
Advertisement