Advertisement
03 August 2017

कश्मीर: कुलगाम और शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, मेजर समेत 2 शहीद

Demo Pic

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कश्मीर के कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि शोपियां में तीन आतंकियों को सेना ने घेर लिया है, यहां अभी मुठभेड़ जारी है। शोपियां में ऑपरेशन के दौरान मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में कुछ जवान जख्मी भी हुए हैं।  

घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मेजर सहित दो जवानों की मौत हो गई। वहीं अन्य जवानों का इलाज चल रहा है। शहीद मेजर का नाम कमलेश पांडे है। वे 62 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के इमाम साहब इलाके के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

Advertisement

दुजाना को मारने में मिली थी कामयाबी

गौरतलब है कि मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने इनामी आतंकी और लश्कर के कश्मीर चीफ अबु दुजाना को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में दुजाना के साथ लश्कर आतंकी आरिफ भी मारा गया था। सेना द्वारा कश्मीर से आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kashmir, encounter, militants, Kulgam, Shopian, killed, jawan, martyr
OUTLOOK 03 August, 2017
Advertisement