कश्मीरी नौजवानों ने हादसे में घायल सेना के जवान की जान बचाई
कश्मीरी नौजवानों ने आज शहर के लासजन इलाके के पास श्रीनगर बाइपास रोड पर हुई एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो चुके भारतीय थलसेना के वाहन के भीतर फंसे एक सैनिक को सुरक्षित बाहर निकाला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थलसेना के वाहन के ड्राइवर ने लासजन इलाके में अपना नियंत्राण खो दिया जिसकी वजह से गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई और सड़क से नीचे उतर गई। अधिकारी ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन के भीतर एक सैनिक फंसा हुआ था और उसे बाहर निकालने की अन्य सैनिकों की कोशिश कामयाब नहीं हो रही थी। तभी कुछ स्थानीय कश्मीरी नौजवान मौके पर पहुंचे और थलसेना के क्षतिग्रस्त वाहन के बगल में एक ट्रक लगाकर घायल सैनिक को बाहर निकालने में कामयाब रहे।
कुछ राहगीरों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में शूट कर लिया। इस घटना का वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है। यह वाकया ऐसे समय में पेश आया है जब कश्मीर में फैली अशांति में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में ये नुकसान हुए हैं। बीते जुलाई महीने में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में रहने वाले लोगों ने कर्फ्यू को धता बताकर 20 से ज्यादा अमरनाथ श्रद्धालुओं की उस वक्त जान बचाई थी जब उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। ये ऐसी घटनाएं हैं जो दिल को छू लेती हैं।