Advertisement
05 April 2017

अलवर में गाय ले जा रहे व्यक्ति की मौत: कटारिया बोले, दोनों तरफ से हुई गलती

google

गौर हो कि खुद को गो-रक्षा समूह से जुड़ा बताने वाले कुछ लोगों ने दो दिन पहले गाय ले जा रहे कई लोगों पर हमला कर दिया। इनकी इस बेरहमी से पिटाई की गई कि एक व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार की है जब हरियाणा के रहने वाले 15 लोग छह गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान बहरोड के पास इन पर हमला कर दिया गया।

मारपीट के दौरान 50 साल के पहलू खान(55) को गंभीर चोट लगी। इलाज़ के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

पुलिस का इस मामले में कहना है कि पहलू खान और उनके चार अन्‍य सहयोगियों ने गाय को खरीदने संबंधी दस्‍तावेज भी पेश किए लेकिन इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गई।

स्‍थानीय बहरोर पुलिस के मुताबिक विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल से संबद्ध गोरक्षकों ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के निकट जगुआस क्रॉसिंग के पास इन वाहनों को रोका। इन लोगों ने आरोप लगाया कि वे अवैध रूप से गाय ले जा रहे थे। ये वाहन जयपुर से आ रहे थे और हरियाणा के नूह जिले की तरफ जा रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्‍थान, अलवर, गौ रक्षक, गुलाब चंद कटारिया, rajasthan, alwar, gc kataria, cow protector
OUTLOOK 05 April, 2017
Advertisement