Advertisement
03 May 2017

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी ने किया रुद्राभिषेक

google

उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब साढ़े नौ बजे मंदिर में प्रवेश किया जहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा रूद्राभिषेक किया । इससे कुछ ही समय पहले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोला गया था।

इससे पहले, मोदी निकट स्थित जौलीग्रांट हवाईअडडे पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल पाल और मुख्यमंत्री रावत के अलावा केंद्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि पिछले 28 साल में केदारनाथ का दर्शन करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह केदारनाथ यात्रा पर आए थे।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी इस उत्तराखंड यात्रा की जानकारी दी थी। रावत सरकार के शपथग्रहण के बाद पीएम मोदी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को मात देते हुए 70 में से 57 सीटें जीत लीं, जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रह चुके त्रिवेंद्र सिंह रावत को राज्य की कमान सौंपी गई।

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="en" dir="ltr">Uttarakhand Governor Shri KK Paul, CM <a href="https://twitter.com/tsrawatbjp">@tsrawatbjp</a> and other dignitaries welcomed the Prime Minister to the state. <a href="https://t.co/KhfoP3prZG">pic.twitter.com/KhfoP3prZG</a></p>&mdash; PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/859615677363216387">3 May 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केदारनाथ धाम, कपाट, खुले, पीएम, रुद्राभिषेक, Kedarnath Dham, temple, open, PM, rudrabhishek
OUTLOOK 03 May, 2017
Advertisement