Advertisement
27 September 2021

केरल हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय, कहा- ऑनलाइन रमी एक कौशल का खेल, इस पर बैन असंवैधानिक

केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया। न्यायमूर्ति टी आर रवि ने केरल सरकार के फैसले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मनमाना और असंवैधानिक है।

ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध लगाने की राज्य सरकार की अधिसूचना के खिलाफ कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की याचिकाओं पर यह आदेश आया है।

याचिकाकर्ताओं ने केरल सरकार के 23 फरवरी, 2021 को जारी आदेश को चुनौती दी थी। सरकार ने केरल गेमिंग अधिनियम, 1960 के प्रावधानों के तहत राज्य में ऑनलाइन रमी बेन लगा दिया था। राज्य सरकार का विचार था कि दांव के लिए खेली जाने वाली ऑनलाइन रमी जुए के बराबर है और इस लिए रोक लगाई जाए।

Advertisement

कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश राज्य बनाम के सत्यनारायण और अन्य और केआर लक्ष्मणन बनाम तमिलनाडु राज्य और अन्य में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया था। इस फैसलों में सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि रमी मुख्य तौर पर स्किल मतलब कौशल का खेल है।

गेमिंग कंपनियों का मानना था कि ताश के खेल के भौतिक स्वरूप की अनुमति होने पर रम्मी के ऑनलाइन खेलने पर प्रतिबंध लगाना मनमाना था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल उच्च न्यायालय, रमी, केरल सरकार, ऑनलाइन रमी, Kerala High Court, Rummy, Government of Kerala, Online Rummy
OUTLOOK 27 September, 2021
Advertisement