केरल विमान हादसा: क्रैश से पहले रनवे से एक किमी पहले टैक्सीवे के पास टकराया था एयर इंडिया एक्सप्रेस
केरल विमान हादसे की जांच जारी है। इस बीच इस बात की जानकारी मिली है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन कोझीकोड़ हवाई अड्डे पर रनवे से लगभग 1,000 मीटर पहले ही टैक्सी-वे के पास टकरा गया था।शुक्रवार शाम को हुए इस दर्दनाक हादसे का शिकार प्लेन का ब्लैक बॉक्स शनिवार को मिला। एएआई के प्रवक्ता ने कहा है कि रनवे 28 उपयोग में था और पहले लैंडिंग के प्रयास में पायलट रनवे को नहीं देख सका और रनवे 10 के लिए अनुरोध किया।
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के हवाले से प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने टैक्सीवे 'सी' के पास टच डाउन किया, जो रनवे 10 की शुरुआत से लगभग 1,000 मीटर दूर है। रनवे की कुल लंबाई 2700 मीटर है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 'वंदे भारत मिशन' के तहत दुबई से कालीकट लौट रहा था। विमान में कुल 190 लोग थे। शुक्रवार शाम करीब 7:41 बजे लैंडिंग के वक्त विमान रनवे पर फिसल गया। कोझिकोड़ विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। 24 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।