Advertisement
31 October 2018

केरल: साक्षरता कार्यक्रम के तहत 96 साल की 'अम्मा' ने हासिल किए 100 में से 98 अंक

ANI

केरल से एक प्रेरक कहानी सामने आई है, जिसने एक बार फिर साबित किया कि पढ़ने-लिखने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। यहां के अलप्पुझा जिले की 96 साल की कार्तियानी अम्मा ने केरल साक्षरता मिशन के के ‘अक्षरलक्षम’ कार्यक्रम के तहत 100 में से 98 अंक हासिल किए।

वह इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं। इस परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि इस मिशन में लेखन, पाठन और गणित के कौशल को मापा जाता है।

जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा इसी साल अगस्त में हुई थी, जिसके नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। अम्मा इससे पहले भी कई परीक्षाएं दे चुकी हैं। इस परीक्षा में 80 कैदियों ने भी हिस्सा लिया था। साथ ही अनुसूचित जाति के 2420 अभ्यर्थियों और अनुसूचित जनजाति के 946 अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया था। कार्तियानी अम्मा के बारे में कहा जाता है कि वह 100 साल की उम्र से पहले 10वीं की परीक्षा पास करना चाहती हैं। कुछ महीने पहले ही अक्षरलक्षम मिशन के तहत एक और परीक्षा में अम्मा ने पूरे नंबर हासिल किए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala, At 96 yrs, Karthiyani Amma, Alappuzha, 98/100 marks, 'Aksharalaksham' literacy program
OUTLOOK 31 October, 2018
Advertisement