Advertisement
15 March 2016

तेलंगाना में केजी टू पीजी की पढ़ाई होगी निःशुल्क

त्रिभुवन तिवारी

तेलंगाना राष्ट्र समिति ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि अगर सरकार बनती है तो केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री होगी। इसके लिए राज्य सरकार इस साल के शैक्षणिक सत्र से इसकी शुरूआत कर देगी। कविता बताती हैं कि नए राज्य के निर्माण के बाद से सबसे बड़ी चुनौती थी कि राज्य के लोगों को मुख्य धारा में लाने का जिसमें शिक्षा ही ऐसा साधन है जिसके जरिए लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सकता है। इसलिए सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है।

कविता के मुताबिक शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने की दिशा में भी राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास के क्षेत्र पर सरकार का ध्यान ज्यादा है। कविता कहती हैं कि राज्य सरकार की ओर से दो लाख आवास भी गरीब लोगों को निःशुल्क देने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। जिनमें एक लाख आवास हैदराबाद में और बाकी एक लाख आवास राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए होगा। जिसके निर्माण कार्य में दो साल लग सकते हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तेलंगाना, टीआरएस, के. चंद्रशेखर राव, कविता कलवाकुंतला, ‌शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास
OUTLOOK 15 March, 2016
Advertisement