किरेन रिजिजू का वायरल ट्वीट, कहा- 'आप मरेंगे नहीं..एंजॉय करें'
केंद्रीय कानून और न्याया मंत्री किरेन रिजिजू ने कुछ दिनों पहले लोगों को सलाह दी थी कि तवांग के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है और पर्यटक यहां की पूरी जानकारी लेने के बाद ही आए। यह सलाह उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को दी थी। इस पर एक यूजर ने ऐसा कुछ लिखा कि किरेन रिजिजू उनका रिप्लाई दिए बिना रह नहीं आए। जानें क्या है पूरा मामला-
एक पोस्ट में किरेन रिजिजू ने पर्यटकों को सलाह देते हुए लिखा था कि इस समय अरुणाचल प्रदेश के तवांग आने वाले पर्यटकों को सलाह दें। बैशाखी, सेला दर्रा और नूरानांग के बीच भारी हिमपात की सूचना है। कृपया आगे बढ़ने से पहले उचित जानकारी प्राप्त करें क्योंकि सड़क ड्राइव करने के लिए बेहद खतरनाक है और तापमान -25 तक नीचे चला जाता है!
उनकी इस पोस्ट पर एक रिप्लाई करते हुए आशीष सिंघवी नामक यूजर ने लिखा, 'प्रिय महोदय जो कुछ भी हो मैंने अरुणाचल के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं, कोई प्रतिबंध नहीं लगाओ, मारेगा तो मरेगा लेकिन यात्रा रद्द नहीं होगी।'
इसके रिप्लाई करते हुए किरेन रिजिजू ने लिखा, 'चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे। मज़े करो और अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा का आनंद लो। मैं सिर्फ सभी की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी दे रहा हूं।'
किरेन रिजिजू का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है। यूजर्स उस शख्स के मजे ले रहे हैं जिसपर रिजिजू ने रिप्लाई दिया है। बता दें कि इस वक्त अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।