Advertisement
19 August 2025

किश्तवाड़ बादल हादसा: एक महिला का शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हुई

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद से संचालित बचाव एवं राहत अभियान के छठे दिन एक महिला का शव बरामद किया गया जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद तेज किए गए तलाश अभियान के बीच आज सुबह बचावकर्मियों ने क्षतविक्षत शव बरामद किया।

खोजी कुत्तों की मदद से एक ढहे मकान के मलबे से एक अन्य व्यक्ति के शरीर का निचला हिस्सा बरामद किया गया, अधिकारियों ने कहा कि यह हिस्सा उसी व्यक्ति का हो सकता है जिसका शव त्रासदी वाले दिन बरामद किया गया था। बचाव दल कई स्थानों पर, खासकर लंगर स्थल के पास सबसे ज्यादा प्रभावित जगह पर जेसीबी जैसी भारी मशीनों और खोजी कुत्तों की मदद से तलाश कर रहे हैं। मचैल माता मंदिर के मार्ग में वाहन से पहुंचने योग्य गांव चिशोती में 14 अगस्त को बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या एक और शव मिलने के बाद 64 हो गई है। मरने वालों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन कर्मी और एक विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 167 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि सूची में सोमवार को नए सिरे से संशोधन के बाद लापता लोगों की संख्या घटाकर 39 बताई गई है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के पुलिस उपाधीक्षक मसूफ अहमद मिर्जा ने बताया कि बचाव व राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी है और इलाके की जांच के लिए एक टीम नीचे की ओर भेजी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह एक और शव मिलने के साथ बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया। बादल फटने का प्रभाव क्षेत्र बहुत बड़ा है, इसलिए इसमें समय लग रहा है। हमने नदी के ऊपरी हिस्से में एक बड़ा क्षेत्र साफ कर दिया है और अब हम एक टीम नीचे की ओर भी भेज रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kishtwar cloud tragedy, Death toll rises to 64
OUTLOOK 19 August, 2025
Advertisement