12 May 2017
किन्नर होंगे कोच्ची मेट्रो के कर्मचारी
अल्वा-पालरिवट्टम कॉरिडोर के बीच 11 स्टेशन आएंगे। मेट्रो ने अपने सुचारू परिचालन के लिए 530 लोगों को रखा है। केरल राज्य सरकार ने इसे कुटुंबश्री मिशन के तहत शामिल किया है जिसका उद्देश्य केरल से गरीबी मिटाना है। कोच्ची मेट्रो के कार्यकारी निदेशक इलियास जॉर्ज ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि स्टेशन पर काम करने वाली महिला कर्मचारी और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा। यह ट्रांसजेंडर्स को उनका वाजिब हक दिलाने का प्रयास है। जॉर्ज ने बताया कि सभी कर्मचारियों को सॉफ्ट और टेक्निकल स्किल्स में ट्रेंड किया गया है। चयन से पहले लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी लिया गया है।