पटरी पर लौट रहा केरल, कोच्चि हवाई अड्डे से 14 दिन बाद परिचालन शुरू
केरल में बाढ़ से मची तबाही के बाद राज्य सामान्य जीवन की तरफ लौट रहा है। वैसे, उसे पूरी तरह उबरने में अभ्ाी समय लगेगा। पिछले पखवाड़े भर से बंद कोच्चि हवाई अड्डे से कल विमानों की आवाजाही शुरू हो गयी।
कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बंद रहने के कारण 220 से 250 करोड़ रूपये के बीच नुकसान उठाना पड़ा है। यह देश के व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल है और गत 15 अगस्त से बंद था।
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 2.05 बजे अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की उड़ान के उतरने के साथ ही हवाई अड्डे से अंतरदेशीय और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि यहां कल मध्यरात्रि तक 33 विमान उतरने और 30 विमानों के उड़ान भ्ारने की सूचना है। पहले कोच्चि हवार्इ अड्डे से रविवार से विमानों का परिचालन शुरू होना था, लेकिन एयरलाइंस और रखरखाव करने वाली एजेंसियों के कहने पर इसे तीन दिन बढ़ा दिया गया था।
Kochi: Operations resumed today at Cochin International Airport that was closed due to flooding of the airport; passengers say, 'we were very nervous, but there wasn't any problem as such. The journey was comfortable'. #KeralaFloods pic.twitter.com/EFcgfJqCAX
— ANI (@ANI) August 29, 2018