Advertisement
02 May 2025

कोलकाता होटल आग: पुलिस ने इंटीरियर डेकोरेटर को गिरफ्तार किया

कोलकाता के एक होटल में लगी भीषण आग के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इंटीरियर डेकोरेटर खुर्शीद आलम को पार्क सर्कस स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने होटल के अंदर सजावट का काम करते समय नियमों का उल्लंघन किया। कुछ ज्वलनशील वस्तुओं का इस्तेमाल किया, जिससे आग फैल गई।’’

Advertisement

पुलिस का कहना है कि संभवत: होटल की पहली मंजिल पर निर्माण कार्य के कारण आग लगी।

कोलकाता के बीचोंबीच स्थित बड़ाबाजार क्षेत्र में मंगलवार रात एक होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kolkata hotel fire, Police arrest, interior decorator
OUTLOOK 02 May, 2025
Advertisement