Advertisement
02 August 2021

कोलकाता: 'खेला होबे' प्रोग्राम में फुटबॉल खेलती दिखीं ममता बनर्जी, कहा- देशभर में होगा प्रसिद्ध

ट्विटर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा चुनाव में 'खेला होबे' नारे के साथ जीत दर्ज करने के बाद इसे जिंदा रखने और अगले चुनावों में भी भुनाने की तैयारी में जुटी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में ''खेला होबे'' कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस दौरान वह खुद भी फुटबॉल खेलती नजर आईं और उन्होंने मंच से कई फुटबॉल जनता के बीच उछाला।

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरन ममता बनर्जी ने कहा, ''आप विश्वास करें या नहीं, 'खेला होबे' बहुत लोकप्रिय हो चुका है। यह नारा संसद में भी लगाया गया। जल्द ही यह पूरे देश में लोकप्रिय होगा।''

बता दें हाल ही में दिल्ली दौरे पर ममता जब गीतकार जावेद अख्तर से मिलीं तो उनसे इस नारे पर गीत लिखने की भी गुजारिश की।

Advertisement

यहां देखें वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोलकाता, 'खेला होबे' प्रोग्राम, फुटबॉल खेलती, ममता बनर्जी, देशभर में होगा प्रसिद्ध, Kolkata, Mamta Banerjee, playing football, 'Khela Hobe' program
OUTLOOK 02 August, 2021
Advertisement