Advertisement
23 February 2017

लाहौर बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत, 35 घायल

google

अधिकारियों ने खबर की पुष्टि कर बताया कि यह विस्फोट लाहौर में रक्षा आवासीय प्राधिकरण के जेड ब्लॉक में दोपहर से कुछ पहले हुआ जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में आठ लोगों की जानें चली गई जबकि 35 अन्य घायल हो गए।

अधिकारी का कहना है कि विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है। बम निष्क्रिय दस्ता और फॉरेन्सिक विशेषज्ञ विस्फोट स्थल से सबूत एकत्र कर रहे हैं।

वहीं, पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया ऐसा लगता है कि विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। विस्फोट जेड ब्लॉक मार्केट में हुआ जहां कई रेस्तरां हैं और अक्सर युवा जोड़े वहां आते जाते हैं। धमाके के कारण वहां मौजूद कई वाहन नष्ट हो गए। घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हालिया आतंकी हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, सिंध प्रांत में एक प्रख्यात सूफी दरगाह में 16 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर के हमले में 88 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ा और दावा किया कि देश भर में 130 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

इससे पहले 13 फरवरी को पंजाब विधानसभा के निकट हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए थे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लाहौर, बम धमाका, सात की मौत, 20 घायल
OUTLOOK 23 February, 2017
Advertisement