Advertisement
23 March 2015

खुलेआम नकल को लालू यादव का समर्थन

एपी

लालू ने कल बक्सर जिले में एक नये स्कूल के उद्घाटन में वैशाली के महनार के एक स्कूल के चार मंजिल तक दीवारों पर चढकर और खिडकियों के छज्जे पर खडे होकर मैटिक परीक्षा में नकल कराते मीडिया में दिखाए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे दीवार से छिपकिली चिपकी हुई है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि जहां एक तरफ नकल कराने वाले अभिभावक बिल्ली की तरह परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने के प्रयास में लगे दिखायी पड रहे हैं, वहीं पुलिस को सोए हुए दिखाया गया है।

लालू ने कहा, क्या फायदा है ऐसी पढाई से। उन्होने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पीके शाही के बयान पर कहा कि उनके बस की बात नहीं है तो लोगों ने लालू को क्यों सत्ता से हटाया। हमारे राज में यह सब काम क्या होता था। लालू ने कहा कि अगर हमारा शासन होता तो सबको परीक्षा में लिखने के लिए किताब ही दे देते। परीक्षा में किताब ले जाने की अनुमति दे दिए जाने पर भी नहीं पढने वाले परीक्षाथर्ी उससे उत्तर नहीं तलाश सकते। एक प्रश्न का उत्तर देते देते तीन घंटे की अवधि खत्म हो जाएगी जिससे वे फेल हो जाएंगे। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में कदाचार से देश में धूमिल हुई बिहार की छवि पर चिंता जताते हुए लोगों से कहा कि अब बाहर जाने उनकी डिग्री पर कोई विश्वास नहीं करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लालू यादव, बिहार, परीक्षा, नकल, पीके शाही, शिक्षा, व्यवस्‍था
OUTLOOK 23 March, 2015
Advertisement