Advertisement
15 June 2018

सुपुर्द-ए-खाक किए गए शुजात बुखारी, उमड़ा जन सैलाब

ANI

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी और उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों ने गुरुवार शाम हत्या कर दी। ये घटना उस वक्त हुई जब बुखारी श्रीनगर के लाल चौक इलाके में मौजूद अपने दफ्तर से इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे।

सुपुर्द-ए-खाक हुए शुजात

जम्मू कश्मीर के बारामुला में शुजात बुखारी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बुखारी को आखिरी बिदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए। बुखारी के जनाजे में में विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी तथा भाजपा के मंत्री भी शामिल थे।

Advertisement

 

संदिग्धों की तस्वीर जारी

इस बीच पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर भी जारी की है। इसमें बाइक पर तीन लोग दिख रहे हैं। शक है कि इन्हीं बाइक सवारों ने पत्रकार बुखारी की कार पर गोलियां चलाईं।

पहले भी रहे आतंकियों के निशाने पर

गौरतलब है कि शुजात बुखारी पर इससे पहले भी कई बार जानलेवा हमले हुए थे। जुलाई 1996 में आतंकियों ने उन्हें 7 घंटे तक अनंतनाग में बंधक बनाकर रखा था।एक साल पहले पाकिस्तानी आतंकियों से धमकी मिलने के बाद उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी जिसमें उनके साथ 2 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे।

राजनाथ-राहुल ने दुख जताया

इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। राजनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या कायराना हरकत है। यह कश्मीर की विचारशील आवाज को दबाने का प्रयास है। वह साहसी एवं निर्भीक पत्रकार थे। उनकी मौत से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुखारी की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “वह बहुत बहादुर थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर में न्याय और शांति के लिए निडरता से संघर्ष किया। मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है। वह बहुत याद आयेंगे।”

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी बुखारी की हत्या की निंदा की और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: killed, Shujaat Bukhari, Photo of 3 suspected assailants, released by Jammu and Kashmir Police
OUTLOOK 15 June, 2018
Advertisement