Advertisement
04 April 2018

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप-पत्र

ANI

नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज बिहार सरकार के एक साल के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इसे 'जनता का आरोप पत्र' नाम दिया गया है। पटना के 5 देश रत्न मार्ग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी ने आरोप पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई तीखे सवाल भी पूछे और भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

तेजस्वी ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार में तो ये सरकार चोर दरवाजे से आकर बनाई गई। लेकिन , ठीक है सरकार बनी तो बिहार के विशेष दर्जे की मांग जो काफी लंबे समय से चल रही है और ये हमारा हक है बिहार के जनता का हक है तो इसपर बिहार की तथाकथित एनडीए सरकार ने कहां विशेष राज्य का दर्जा दे दिया।

तेजस्वी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी को समझ में नहीं आता है क्या? जब भाजपा नेता कहते हैं कि सात निश्चय तो जदयू का एजेंडा है इससे हमें क्या लेना-देना? उनकी बात तो खराब नहीं लगती।

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि वैसे नीतीश कुमार ने तो तब भी इस मांग को पूरा नहीं होने दिया जब राबड़ी देवी ने इस मांग को पहली बार केंद्र सरकार के सामने रखा था। तब अटल जी की सरकार थी और नीतीश कुमार की ही वजह से विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया। अब तो डबल इंजन की सरकार है तो अब कहां गए मुद्दे? अब तो कोई बात बुरी नहीं लगती जबकि लगातार उपेक्षा की जा रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में राजद के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र पूर्वे, जगतानंद सिंह, आलोक मेहता, शिव चंद्र राम और भाई वीरेंद्र मौजूद हैं।

बता दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र खत्म होने के दूसरे दिन से ही नीतीश सरकार हमला तेज करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को भाजपा-जदयू सरकार के पिछले आठ माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और साथ ही सरकार की विफलताओं को भी उजागर किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RJD, Tejashwi Yadav, Bihar government, aarop patra
OUTLOOK 04 April, 2018
Advertisement