सोनीपत के कॉलेज में छात्र ने की लेक्चरर की गोली मारकर हत्या
हरियाणा के सोनीपत जिले के कॉलेज में एक छात्र ने एडहॉक लेक्चरर राजेश मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मलिक की उम्र 35 से 40 साल के बीच थी। यह कॉलेज के खारखोदा कस्बे के पिपली गांव में है। इस घटना के बाद कॉलेज में भगदड़ मच गई।
Haryana: A student shot at a lecturer in a college in Sonipat district's Kharkhoda; Student yet to be identified, police investigation on.
— ANI (@ANI) 13 मार्च 2018
पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान नहीं हो पाई है मगर लगता है कि वह उसी कॉलेज का छात्र है। उन्होंने बताया कि अभी हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। छात्र ने कॉलेज परिसर में रिवॉल्वर से लेक्चरर को तीन से चार गोलियां मारी। पुलिस के अनुसार इनमें से एक गोली उनके सीने में लगी। इसकी वजह से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोली मारने के बाद छात्र घटना स्थल से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि जनवरी में हरियाणा के ही यमुनानगर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने दिन-दहाड़े स्कूल में घुसकर स्कूल की प्रिंसिपल की हत्या कर दी थी। उसने उन्हें अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी थी। उसे वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। यह छात्र प्रिंसिपल रितू छाबड़ा द्वारा डांटे जाने से क्षुब्ध था।