Advertisement
14 January 2022

दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 25 हजार से कम केस, सत्येन्द्र जैन ने बताया किस वजह से हुई लोगों की मौत

ट्विटर

इन दिनों देश के विभिन्न राज्य कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं। वहीं, कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे। जैन ने कहा कि दिल्ली में आज 25 हजार से कम नए मामले सामने आने का अनुमान है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए ममाले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी।

Advertisement

जैन ने कहा कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे। टीकाकरण करना आवश्यक है। ऐसे भी कई मरीज थे, जो संक्रमण की चपेट में आने से पहले किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। मंत्री ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 से अधिक बिस्तर (बेड) खाली हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामलें 94160 हैं, जिसमें से 62324 लोग होम आइसोलेशन में, 559 लोग कोविड केयर सेंटर में, 41 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में और 2369 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 2424 हैं, जिसमें से 55 कोरोना संदिग्ध हैं, 2369 कोरोना संक्रमित हैं, 628 कोरोना के मरीज़ आईसीयू में हैं, 768 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, इनमें से 98 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। वहीं कुल मरीजों में से 2080 दिल्ली के रहने वाले हैं और 289 लोग दिल्ली से बाहर के हैं।

कोविड डेडिकेट अस्पतालों में कुल 15433 बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित हैं, जिसमें से 2424 (15.71%) भरे हुए हैं और 13009 यानि 84.29 फीसदी खाली हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर्स में 4626 बेड्स की व्यवस्था है, जिसमें से 599 (12.08%) भरे हुए हैं और 4067 यानि 87.92% खाली हैं। कोविड हेल्थ सेंटर में कुल 158 बेड्स की व्यवस्था है, जिसमें से 41 (25.95%) भरे हुए हैं और 117 यानि 74.05% अभी भी उपलब्ध हैं।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 28,395 दैनिक मामले सामने आए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन 97 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 19 ने पहली खुराक ही ली थी। वहीं, आठ का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Positive, omicron, omicron variants, delta variants, Delhi Corona Updates
OUTLOOK 14 January, 2022
Advertisement