Advertisement
18 September 2015

डेंगू के कहर के बीच भी जारी एलजी-सीएम की जंग

अब उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्‍ली सरकार के अफसरों को असंवैधानिक आदेशों का पालन नहीं करने की हिदायत दी है। उपराज्‍यपाल के कार्यालय की ओर से जारी एक कथित ज्ञापन में कहा गया है कि असंवैधानिक आदेशों का पालन करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस ज्ञापन में गृह मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार की ओर से संवैधानिक स्थिति के उल्लंघन के बाबत संज्ञान लिया है। अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि असंवैधानिक आदेश का पालन करने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। इस प्रकार होने वाले किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान की भरपाई भी संबंधित अधिकारियों से ही की जाएगी। 

गौरतलब है कि दिल्‍ली की सत्‍ता पर नियंत्रण को लेकर लंबे समय से उपराज्‍यपाल नजीब जंग और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच टकराव चला आ रहा है। एलजी ऑफिस की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि भारत सरकार ने दिल्ली में मौजूदा संवैधानिक स्थिति और दानिक्स (दिल्ली अंडमान-निकोबार द्वीप नागरिक सेवा) अफसरों के वेतनमान में बदलाव, कथित जांच आयोग के गठन आदि में संविधान और कानूनों के उल्लंघन पर संज्ञान लिया है। इन फैसलों को केंद्र ने गैर-कानूनी घोषित किया है।

उपराज्‍यपाल के इस आदेश पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है, इन मुद्दों पर क्या हम दो महीने बाद नहीं लड़ सकते? अभी सब मिलकर डेंगू से लड़ते हैं न। केजरीवाल का कहना है कि राजनीति को दरकिनार कर वह डेंगू के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखकर सुझाव मांग रहे हैं। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डेंगू के खतरे से निपटने में केंद्र की मदद मांगी है। पत्र में उन्‍होंने लिखा है कि इस बार का डेंगू पिछले पांच साल में सबसे ज्‍यादा खतरनाक है। उपराज्‍यपाल की ओर से जारी आदेश पर आपत्ति जताते हुए केजरीवाल ने कहा है कि इस तरह के आदेश पारित कर दिल्‍ली सरकार के कर्मचारियों में भ्रम ने फैलाएं और सबको मिलकर एक टीम की तरह काम करने दें। अगर केंद्र सरकार को उनसे लड़ना ही है तो दो महीने बाद लड़ लीजिएगा, जब दिल्‍ली में डेंगू का संकट खत्‍म हो जाएगा। 

Advertisement

इस बीच, खबर है कि दिल्‍ली में डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17 तक पहुंच गई है। गाजियाबाद के साहिबाबाद की डीएलएफ कालोनी में डेंगू से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। उसे दिल्ली के जीवन ज्योति अस्पताल में ले जाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्‍ली, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, मुख्‍यमंत्री, उपराज्‍यपाल, डेंगू
OUTLOOK 18 September, 2015
Advertisement