Advertisement
30 December 2017

दिल्ली सरकार की दुर्घटना-पी‌डि़त इलाज योजना को एलजी ने दी हरी झंडी

google

सरकार की ओर से शहर की सड़कों पर होने वाले हादसों, आग की घटनाओं और तेजाब हमले के पीड़ितों का निजी अस्पताल में इलाज कराने का खर्च उठाने की योजना को उपराज्यपाल ने हरी झंडी दे दी है। साथ ही कहा है कि यह भी तय किया जाए कि निजी अस्पताल आपसी मिलीभगत से गैरजरूरी जांच न कराएं और  योजना में भ्रष्टाचार होने या जांच की गुणवत्ता में कोई कमी आने पर सजा देने की बात कही है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस बात पर जोर दिया है कि एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था के लिए सरकारी संस्थानों को मजबूत बनाने की भी जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को पूरी तरह निजी क्षेत्र के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता। योजना में निजी अस्पतालों को शामिल करते हुए पूरी पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया तथा निशा-निर्देशों का पालन होना चाहिए। एक ऐसा तंत्र  विकसित किया जाना चाहिए ताकि तय किया जा सके कि  निजी अस्पताल आपसी मिलीभगत से गैरजरूरी जांच न कराएं। प्रशासन मरीजों के लिए ऑनलाइन आधार पर आधारित या बायोमेट्रिक ट्रैकिंग का विकास करे ताकि  भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके। इसके अलावा उपराज्यपाल ने सरकार के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें मोहल्ला क्लिनिकों, पॉली ‌‌क्लि‌निकों और मोबाइल हेल्थ क्लिनिकों को फ्री में लैबों की सुविधा दिए जाने की बात कही गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: LG, accident scheme, green singnal, दुर्घटना योजना, एलजी, हरी झंडी
OUTLOOK 30 December, 2017
Advertisement