Advertisement
23 April 2019

यूपी में शाम छह बजे तक 60.52 फीसदी हुई वोटिंग, पिछली बार से एक फीसदी कम

तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 60.52 फीसदी वोटिंग हुई। पिछली बार 2014 में 61.48 वोटिंग हुई थी। इस बार एक फीसदी कम वोट पड़े। इस चरण में 120 प्रत्याशियों में से 10 सांसद चुने जाएंगे। इन सीटों पर चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, रामपुर में जया प्रदा-आजम खां, बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, पीलीभीत से वरुण गांधी, फिरोजाबाद में शिवपाल सिंह यादव, एटा में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह सहित कई उम्मीदवार हैं। इसके लिए सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। 

मुरादाबाद में शाम 5 बजे तक 58.31 फीसदी, रामपुर में 56.97 फीसदी, संभल में 56.01 फीसदी, फिरोजाबाद में 54.92 फीसदी, मैनपुरी में 53.35 फीसदी वोटिंग, एटा में 58.35 फीसदी, बदायूं में 55.60 फीसदी, आंवला में 55.35 फीसदी, बरेली में 57.35 फीसदी, पीलीभीत में 60.93 फीसदी वोटिंग हुई।
 
यूपी के 12 जिलों के 10 लोकसभा क्षेत्रों में एक करोड़ अठ्हत्तर लाख दस हजार 946 मतदाता हैं। इनमें 96 लाख बीस हजार 644 पुरुष, 81 लाख नवासी हजार 378 महिला और 924 थर्ड जेंडर हैं। सबसे अधिक मतदाता 19,56,174 मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम एटा लोकसभा क्षेत्र में मतदाता 16,17,962 हैं। सुबह सात बजे से 20,120 मतदेय स्थलों और 12,128 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ। इसमें चुनाव आयोग ने 4,515 क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिह्नित किया है, जहां सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

मुरादाबाद-23.20%
रामपुर 26.80 %
सम्भल 20.80%
फिरोजबाद 22.40%
मैनपुरी 20.20% 
एटा 23.00%
बदायूं 21.20%
आँवला 20.40 %
बरेली 23.20%
पीलीभीत 25.20 %

Advertisement

नौ बजे तक वोट प्रतिशत

नौ बजे तक मुरादाबाद में 9.90, रामपुर में 10, संभल में 10.80, फिरोजाबाद में 8.68, मैनपुरी में 10.10, एटा में 10.20, बदायूं में 11.30, आंवला में 10.30, बरेली में 10.60 और पीलीभीत में 10.50 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बदायूं में हुआ है और सबसे कम मतदान फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में हुआ।

 ईवीएम खराब होने की शिकायतें, सपा ने कहा- की जा रही है साजिश, चुनाव आयोग ने नकारा

 रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने की बात कही जा रही हैं। जिस पर समाजवादी पार्टी हमलावर हो गई है। हालांकि यूपी के सीईओ ने 300 मशीन खराब होने के आरोपों का खंडन किया है।

 शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में कई मतदान केन्द्रों पर खराब वोटिंग मशीनों के कारण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित है। रामपुर सदर, स्वार टाण्डा, चमरव्वा से बड़ी संख्या में मशीनों के खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं।  समाजवादी पार्टी का कहना है कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है और लोगों को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश की जा रही है। वोटिंग मशीनो के काम न करने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी हास्यास्पद सफाई दे रहे हैं कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं हैं इसलिए मशीनें चल नहीं पा रहीं। समाजवादी पार्टी केन्द्रीय चुनाव आयोग से मांग करता है कि वह तत्काल रामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाबतलब करे और खराब मशीनों को बदलवाकर उनकी जगह नई मशीनें लगवाए ताकि जनता मताधिकार से वंचित न हो। इस मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी मिलने जा रहा है।

इतने प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य

मुरादाबाद में 13

रामपुर में 11

सम्भल में 12

फिरोजाबाद में 06

मैनपुरी में 12

एटा (कासगंज) में 14

बदायूं में 09

आंवला (बरेली) में 14

बरेली में 16

पीलीभीत में 13

महिला प्रत्याशी -14

कुल प्रत्याशी 120

इन सीटों पर हो रहा चुनाव

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lok sabha elections, 3rd phase, uttar Pradesh, polling live
OUTLOOK 23 April, 2019
Advertisement