मध्यप्रदेश सरकार दिल्ली के स्कूलों की तर्ज पर बनाए सख्त नियमः सुमित्रा महाजन
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मध्यप्रदेश सरकार को सुझाव दिया है कि राज्य में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के स्कूलों की तर्ज पर सख्त नियम-कायदे बनाए जाएं।
सुमित्रा महाजन इंदौर से सांसद भी हैं। पिछले दिनों कनाड़िया क्षेत्र के बायपास रोड पर एक बेकाबू बस के कारण चार स्कूलीं बच्चों की मौत हो गई थी। इसी संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के बारे में कड़े नियम बनाकर शिक्षा विभाग द्वारा इनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़े दंड का प्रावधान भी है।
Lok Sabha Speaker asks Madhya Pradesh CM to learn from Delhi govt how to run government schools & ensure children safety in schools https://t.co/IfeMbbO3Cb
— AAP (@AamAadmiParty) March 3, 2018
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार उचित समझें तो जरूरी नियम कायदे तैयार कर स्कूली बच्चों की सुरक्षा का चार्टर बनाया जा सकता है। उन्होंने यह सुझाव भी दिया है कि स्कूलों में छोटे और बड़े विद्याथियों तथा कर्मचारियों के अलग-अलग टॉयलेट हों। पूरे स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। स्कूल के स्टाफ का पुलिस से सत्यापन कराया जाए। स्कूल बस ड्राइवर-कंडक्टरों पर परिवहन के नियमों को लेकर निगरानी रखी जाए।