बॉर्डर पर दो आतंकी पकड़े गए, सेना ने कहा- कश्मीर में हिंसा की साजिश रच रहा है पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहा है। इसका खुलासा भारतीय सेना ने किया। भारतीय सेना ने आज बताया कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। सेना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आंतकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं।
चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान घाटी में शांति को बाधित करने के लिए कश्मीर घाटी में अधिकतम आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है। 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। इस दौरान पकड़े गए आतंकियों का वीडियो भी जारी किया गया।
वहीं, चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने श्रीनगर में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं। मेरा आपसे निवेदन है कि कठिन अध्ययन करें, ड्रग्स से दूर रहें, बंदूकों से दूर रहें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाओ, अपने लिए भविष्य बनाओ। अपने माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित करें।