Advertisement
05 September 2017

लखनऊ मेट्रो उद्घाटन: राजनाथ बोले- ‘जिस शहर में मेट्रो चलती है, वहां विकास के द्वार खुल जाते हैं’

उद्घाटन के बाद सीएम आदित्यनाथ ने मेट्रो प्रॉजेक्ट के प्रधान सलाहकार और मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को खास तौर पर धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि यूपी के कुछ दूसरे शहरों में भी मेट्रो की संभावना पर विचार किया जा रहा है। सीएम के मुताबिक, यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा। अब अलग-अलग मेट्रो कॉर्पोरेशन की जरूरत नहीं होगी।

सीएम योगी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का सपना है कि तीन सालों में देश के 50 शहरों में मेट्रो का संचालन हो। वहीं, गृहमंत्री और लखनऊ के स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस शहर में मेट्रो चलती है, वहां विकास के नए दरवाजे खुल जाते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अब लखनऊ शहर नवाबों के साथ-साथ मेट्रो शहर के रूप में भी जाना जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर में मेट्रो सेवा शुरू की जा चुकी है। आज से शुरु हुई लखनऊ मेट्रो आम लोगों के लिए बुधवार से खोली जाएगी। इस रूट पर मेट्रो चलने के बाद न केवल जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि सफर में काफी कम वक्त भी लगेगा। इसके अलावा, इस रूट के बाजारों में कारोबार भी बढ़ने के आसार हैं।

Advertisement

लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दूरी में कुल 8 स्टेशन हैं। इसमें टांसपेार्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं।

लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन से पहले इसे लेकर राजनीतिक विवाद भी हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उनके वक्त में इसको बनाया गया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे।’ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कुछ फोटो भी शेयर की है। इन फोटो में वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ मेट्रो के अंदर बैठे हुए हैं और मेट्रो की सवारी कर रहे हैं।

 



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lucknow Metro, inaugurated, Yogi Adityanath, Rajnath singh
OUTLOOK 05 September, 2017
Advertisement