Advertisement
13 February 2018

लखनऊ विश्वविद्यालय का फरमान, ‘वेलेंटाइन डे के दिन कैंपस में दिखेंगे छात्र तो होगी कार्रवाई’

ANI

वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल या अन्य संगठनों की ओर से जारी फरमान के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब कुछ ऐसी ही हिदायत लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन कोई भी छात्र विश्वविद्यालय परिसर के अंदर न घूमे। विश्वविद्यालय ने निर्देश को नहीं मानने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

विश्वविद्यालय कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गत वर्षों में ऐसा देखा गया है कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर समाज के कुछ नवयुवक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश है। यह एडवाइजरी 10 फरवरी को जारी की गई।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lucknow University, issues advisory, students, not to roam inside the premises of the university, Valentine's Day
OUTLOOK 13 February, 2018
Advertisement