Advertisement
23 May 2022

मध्यप्रदेश: रतलाम में डीजे म्यूजिक को लेकर 2 समूहों के बीच पथराव में 5 घायल; भारी सुरक्षा तैनात

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के लोगों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कोटडी गांव में हुई और बाद में इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी।

ताल पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक नागेश यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।

Advertisement

घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, उन्होंने कहा कि गांव में भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि सतर्क होने के तुरंत बाद पुलिस और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति अब सामान्य है।

सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सोमवार सुबह मौके से लौटे।

तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्यप्रदेश, रतलाम पुलिस, रतलाम हिंसा, Madhya Pradesh, Ratlam
OUTLOOK 23 May, 2022
Advertisement