Advertisement
28 November 2018

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावः कई जगह हुआ उपद्रव, भिंड में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी

ANI

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान अब उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही हैं। भिंड में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी हुई है। यह वारदात लहार विधानसभा के मछन्द गांव में हुई। उपद्रवियों ने बूथ पर कब्जा किया और ईवीएम मशीन तोड़ी और तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हालांकि मौजूद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया है।

वहीं धार की गुलमोहर कॉलोनी में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली है। दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं में जमकर कुर्सियां चली हैं। पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए गए हैं।

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एडवारा में कांग्रेस व बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसमें भाजपा एजेंट कमल सिंह लोधी घायल हो गए। मौके पर बीजेपी के वीरेंद्र रघुवंशी और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh assembly elections, disturbance, firing outside polling booth in Bhind
OUTLOOK 28 November, 2018
Advertisement