मध्य प्रदेश में शुरू होगी बैलून सफारी, पर्यटक आसमान से ऐसे कर सकेंगे टाइगर का नजारा
मध्य प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य का वन विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक आसमान की सैर करते हुए टाइगर और अन्य जानवरों को निहार सकेंगे। वन विभाग शुक्रवार से यहां पर हॉट एयर बैलून सफारी शुरू कर रहा है। यह बलून टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से सटे बफर क्षेत्र के बाहर से उड़ेगा और बाहर ही उतरेगा। टूरिस्ट दूरबीन से जंगल के साथ टाइगर को भी देख सकेंगे।
मप्र के छह टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ पहला होगा, जिसमें एडवेंचर भरी सफारी होगी। यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे टाइगर रिजर्व के बाहर भी इसकी शुरूआत की जा सकेगी।मध्य प्रदेश के वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का रुझान काफी ज्यादा है।
यहां पर टाइगरों की संख्या अच्छी होने की वजह से उसे देखना आसान होता है। पर्यटकों को संख्या को देखते हुए यह प्रयोग किया जा रहा है। यह प्रयोग सफल होता है तो दूसरे स्थानों पर भी इसी तरह की सेवाओं की शुरूआत की जायेगी।