मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने जताई पद छोड़ने की इच्छा
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने पद से हटने की इच्छा जताई है। इस बात का खुलासा मंगलावर को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
आज खरगोन जिले में श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कहा की मुझे सोमवार रात नंद कुमार सिंह चौहान, नंदू भैया ने मुझे फोन करके पद से हटने की इच्छा जताई। उनका कहना था की वे अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री के इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। इस बीच सीएम ने रात 10 बजे सीएम हाउस में सभी मंत्रियों को अपने घर में आयोजित एक बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल भी उपस्थित हो सकते है।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारों में सबसे ज्यादा नाम जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का उभरकर सामने आ रहा है।