Advertisement
17 April 2018

मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने जताई पद छोड़ने की इच्छा

File Photo

मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने पद से हटने की इच्छा जताई है। इस बात का खुलासा मंगलावर को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। 

आज खरगोन जिले में श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कहा की मुझे सोमवार रात नंद कुमार सिंह चौहान, नंदू भैया ने मुझे फोन करके पद से हटने की इच्छा जताई। उनका कहना था की वे अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री के इस बयान ने प्रदेश में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। इस बीच सीएम ने रात 10 बजे सीएम हाउस में सभी मंत्रियों को अपने घर में आयोजित एक बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल भी उपस्थित हो सकते है।

Advertisement

गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारों में सबसे ज्यादा नाम जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का उभरकर सामने आ रहा  है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, BJP President, Nandkumar Singh Chauhan, expressed, his desire to quit
OUTLOOK 17 April, 2018
Advertisement