Advertisement
25 January 2018

मध्य प्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस ने EC से की बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

File Photo

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने पर मामला दर्ज करने की मांग की है। 

अपने  शिकायत  पत्र में पार्टी ने कहा है कि 23 जनवरी को आचार संहिता प्रभावशील रहने के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास के ग्राम गरगाटूसानी में एक सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 1-1 हजार रुपये 26 जनवरी से पहले जमा किए जाने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात सामने आई है। 

पार्टी ने कहा है कि झा द्वारा इस संबंध में प्रलोभन देकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है। 
कांग्रेस  ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि प्रदेश के मुंगावली एवं कोलारस में होने जा रहे उपचुनावों को पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाए और प्रभात झा एवं उनके साथियों के विरूद्ध मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के संबंध में प्रकरण दर्ज किया जाए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh bypoll, Congress asks, EC, to take action, against BJP MP
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement