Advertisement
17 June 2015

शिवराज सिंह कन्यादान में देंगे शौचालय

मध्यप्रदेश देश का संभवतः पहला राज्य बनने जा रहा है जो वर-वधू यानी नवदंपति को शौचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। यह उन लोगों को मिलेगी जिनके घर में अब तक शौचालय नहीं हैं। यह राशि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाएगी।

 

इस सूचना को साझा करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने कहा कि यह मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन खास कर ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कामों की कड़ी है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी के तहत केंद्रीय केबिनेट सचिव पी के सिन्हा को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दी।

Advertisement

 

अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर-वधु को 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। अब जरूतमंदों के लिए इसमें अतिरिक्त 12000 हजार रुपये जोड़ दिए गए हैं। यह सहायता स्वच्छ शौचालय के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य में 19 लाख स्वच्छ शौचालय निर्मित किए जाएंगे। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसकी निरंतर समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

 

मिशन के तहत प्रदेश के 17 जिलों में लगभग 7,000 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रदेश के 32 जिलों के लगभग 10 हजार स्वच्छता दूतों को भी इस मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shivraj singh chouhan, madhya pradesh cheif minister, toilet, kanyadaan yojna, swach bharat mission, शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री, शौचालय, कन्यादान योजना, स्वच्छ भारत मिशन
OUTLOOK 17 June, 2015
Advertisement