Advertisement
30 October 2018

मध्य प्रदेश: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, ‘यह सूट बूट झूठ और लूट की सरकार’

ANI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। आज उनके दो दिवसीय दौरे का आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इंदौर के खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले नारा था अच्छे दिन आने वाले हैं। मोदी जी कहते थे ‘अच्छे दिन…’, पब्लिक कहती थी ‘आने वाले हैं।‘ इसके बाद आई सूट बूट की सरकार। फिर ये सूट बूट झूठ की सरकार बन गई। अब नारा है ‘सूट बूट झूठ और लूट की सरकार।‘ उन्होंने कहा, ‘चार सालों में अच्छे दिन आएंगे का नारा चौकीदार चोर है में बदल गया। यह किसका जादू है? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।‘

अमेरिका का आदमी लेगा इंदौर का नाम

उन्होंने कहा, ‘इंदौर, मुंबई से कम नहीं है। अगर आप अभी अमेरिका जाएं और वहां के लोगों से भारत के चार-पांच शहरों के नाम पूछें तो वह बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्‍ली और मुंबई का ही नाम लेंगे। अगर हमारी सरकार बनी तो अगले पांच सालों में अमेरिका में बैठा आदमी इंदौर का नाम जरूर लेगा।‘

Advertisement

भाजपा से ज्यादा हिंदू धर्म को मैं समझता हूं

इंदौर में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर कोई गुस्सा हो रहा तो मैं समझना चाहता हूं कि वो गुस्सा क्यों हो रहा है। भाजपा के लोग हिंदू धर्म को समझते ही नहीं हैं। इनसे बेहतर हिंदू धर्म को मैं समझता हूं।‘

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सामने आपके पास बस एक क्वालिटी होनी चाहिए, वो है विनम्रता। विनम्रता का मतलब जब आप बोल रहे हो तो मैं आपको सुन रहा हूं। आपको समझने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि अगर कोई गुस्सा हो रहा है तो वो बेवकूफ है।‘

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीदी में गड़बड़ी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को अचानक दो बजे रात में हटाने और मेहुल चोकसी द्वारा वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में कथित रूप से लाखों रुपये जमा कराए जाने जैसे मुद्दे उठाए। साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, congress president, rahul gandhi, narendra modi, suit boot jhooth aur loot ki sarkar
OUTLOOK 30 October, 2018
Advertisement