Advertisement
14 December 2020

मप्र: राजनीति में ड्रग कनेक्शन, शिवराज सहित दूसरे नेताओं के फोटो हो रहे हैं वायरल

File Photo

इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई नेता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कारण ड्रग कंनेक्शन में पकड़ी गई महिला प्रीति जैन को लेकर है। इसके बाद राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में जुटे हुए हैं। दरअसल, प्रीति जैन के बेटे यश जैन के फोटो सीएम शिवराज समेत कई भाजपा नेताओं के साथ वायरल हो रहे हैं और इसे कांग्रेस ने शेयर करते हुए भाजपा और शिवराज पर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस फोटो के सामने आने के बाद ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पूछा, क्या भाजपा के कनेक्शन ड्रग माफियाओं से हैं। क्या इंदौर में पकड़ायी हाई प्रोफाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का पुत्र यश जैन भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है।

Advertisement

प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा, "इंदौर में पकड़ायी हाई प्रोफ़ाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का पुत्र यश जैन भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता ? कई भाजपा नेताओ से उसकी नज़दीकी , फ़ोटो , कार्यक्रमों में मौजूदगी , ख़ुद बया कर रही है कि ड्रग माफ़ियाओ व सारे माफ़ियाओ को पिछले कई वर्षों से किसका संरक्षण मिलता रहा है ?"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Drug connection, Shivraj Singh, BJP Leaders, भाजपा नेता, मध्यप्रदेश, ड्रग कनेक्शन, सीएम शिवराज
OUTLOOK 14 December, 2020
Advertisement