मप्र: राजनीति में ड्रग कनेक्शन, शिवराज सहित दूसरे नेताओं के फोटो हो रहे हैं वायरल
इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई नेता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कारण ड्रग कंनेक्शन में पकड़ी गई महिला प्रीति जैन को लेकर है। इसके बाद राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में जुटे हुए हैं। दरअसल, प्रीति जैन के बेटे यश जैन के फोटो सीएम शिवराज समेत कई भाजपा नेताओं के साथ वायरल हो रहे हैं और इसे कांग्रेस ने शेयर करते हुए भाजपा और शिवराज पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस फोटो के सामने आने के बाद ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पूछा, क्या भाजपा के कनेक्शन ड्रग माफियाओं से हैं। क्या इंदौर में पकड़ायी हाई प्रोफाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का पुत्र यश जैन भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है।
इंदौर में पकड़ायी हाई प्रोफ़ाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का पुत्र यश जैन भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता ?
कई भाजपा नेताओ से उसकी नज़दीकी , फ़ोटो , कार्यक्रमों में मौजूदगी , ख़ुद बया कर रही है कि ड्रग माफ़ियाओ व सारे माफ़ियाओ को पिछले कई वर्षों से किसका संरक्षण मिलता रहा है ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 13, 2020
प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा, "इंदौर में पकड़ायी हाई प्रोफ़ाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का पुत्र यश जैन भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता ? कई भाजपा नेताओ से उसकी नज़दीकी , फ़ोटो , कार्यक्रमों में मौजूदगी , ख़ुद बया कर रही है कि ड्रग माफ़ियाओ व सारे माफ़ियाओ को पिछले कई वर्षों से किसका संरक्षण मिलता रहा है ?"