Advertisement
16 May 2018

MP के स्कूलों में अब अटैंडेंस के समय 'यस सर, यस मैम' नहीं कहना होगा 'जय हिंद'

File Photo

मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब छात्रों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान ‘यस सर या यस मैडम’ की जगह ‘जय हिंद सर व जय हिंद मैडम’ कहना होगा। इसका आदेश मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया। नए सत्र से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में यह नियम लागू होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 15 मई 2018 को जारी हुए इस आदेश में लिखा है कि प्रदेश में 1.22 लाख सरकारी स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में यह अनिवार्य किया जा रहा है कि जब शिक्षक अटेंडेंस लगाएंगे तो छात्रों को जय हिंद कहना होगा। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि छात्रों के अंदर देशप्रेम की भावना जागृत हो।

यहां हुई थी सबसे पहले इस फरमान की शुरुआत

Advertisement

‘यस सर’ की जगह ' जय हिंद' बोलने का फरमान सबसे पहले सतना में जारी हुआ था। सितंबर 2017 की शुरुआत में सतना में यह फरमान जारी कर शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा था कि यदि यह प्रयोग सतना में सफल रहा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुमति से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

माना जा रहा है कि यह फरमान देशभक्ति का भावना जगाने को लेकर है। हालांकि, कुछ लोग इसे मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Mandatory, for students, to answer roll, call with, 'Jai Hind'
OUTLOOK 16 May, 2018
Advertisement