शिवराज सरकार में पानी की किल्लत, जान जोखिम में डालकर मिलता है एक बाल्टी पानी
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो राज्य के मशाहपुरा के एक गांव का है जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी के लिए कुएं में उतरना पड़ रहा है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है लेकिन मध्य प्रदेश में लोगों को इस तपा देने वाली गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। शिवराज सरकार में हाल यह है कि पानी की किल्लत से परेशान लोग कहीं गंदा पानी पीने को मजबूर हैं तो कहीं-कहीं कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ा रहा है।
यहां देखें वीडियो-
सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में पानी के लिए उतर रहे हैं। यहां के लोग पानी के लिए दर-दर भटकते हैं। गांव में तीस फीट गहरा कुआ हैं जिसमें पानी कम है। इसलिए लोग कुएं में उतरकर पानी निकालते हैं। एक व्यक्ति सबसे नीचे फिर दूसरा व्यक्ति बीच में और तीसरा व्यक्ति कुएं के बाहर खड़ा रहता है जो पानी के बर्तन को पकड़ता जाता है।
#WATCH: People in Dindori's Shahpura climb down the well in their area to collect water, as they are unable to fetch it using buckets due to less quantity. Locals are facing acute water shortage, SDM says Panchayat has been asked to provide 2 water tankers daily. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/6kyenmpSXC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
पानी के लिए ये कुआं ही एकमात्र सहारा है
पिछले कई सालों से इस समस्या का सामना करने वाले लोगों का कहना है कि पानी के लिए कुआं ही एकमात्र सहारा है लेकिन उसके लिए भी एक किमी दूर चलना पड़ता है।
इस समस्या पर क्या बोले मजिस्ट्रेट-
इस मामले में शाहपुरा के सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट ने कहा, “शाहपुरा से लोग हमारे पास पानी की शिकायत को लेकर आ चुके हैं। वे लोग गंभीर जल संकट की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसलिए हमने पंचायत को निर्देश दिया है कि रोज वहां पर दो टैंकर पानी उपलब्ध कराए जाएं।”
People from Shahpura came to us, they are facing acute waters shortage, so we have instructed Panchayat to provide 2 tankers to them on a daily basis: Shahpura Sub-Divisional Magistrate; visuals of girls climbing down a well to collect water. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/I2qcaoa7cj
— ANI (@ANI) May 26, 2018
पानी की समस्या को देखते हुए 70 साल के बुजुर्ग ने खोदा कुआं
गौरतलब है कि छतरपुर के हदुआ गांव से पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक 70 साल का बुजुर्ग गांव में पानी की समस्या को देखते हुए खुद ही कुआं खोद रहे हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि इस गांव में पिछले ढाई साल से पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन सरकार की तरफ से यहां कोई मदद मुहैया नहीं कराई गई है।