12 November 2020
मध्यप्रदेश: कम्प्यूटर बाबा को राहत नहीं, जमानत नामंजूर
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है।
एसडीएम राजेश राठौर ने कल यहां कंप्यूटर बाबा की ओर से पेश जमानत आवेदन पर सुनवायी के बाद उसे निरस्त कर दिया।
कंप्यूटर बाबा 08 नवंबर से जेल में बंद हैं। जिला प्रशासन ने उनके आश्रम और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति भंग करने की आशंका के चलते कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में हैं। वहीं प्रशासन ने उनके आश्रम और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटा दिया है।
Advertisement