Advertisement
25 December 2017

दबंगो के डर से दलित परिवार ने किया घर के सामने अंतिम संस्कार

Demo Pic

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक बार फिर दलित उत्पीड़न की घटना सामने आई है। जिले के लोहरी का पुरा गांव में दंबंगों की दादागिरी के चलते गांव के दलितों को सरकारी शमशान घाट की जगह अपने घर के पास ही अंतिम संस्कार करना पड़ा।

लोहरी का पुरा गांव निवासी रामौतार वाल्मीकि का कहना कि उनके पिता कप्तान वाल्मिकी (60) का इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत शनिवार-रविवार रात को हो गई।

जब उनके पिता के शव को गांव लाए और श्मशान में चिता सजाने के लिए लकड़ियां एकत्रित की जाने लगी तो उस दौरान कुछ दबंग आ गए और धमकाने लगे।

Advertisement

उन्होंने श्मशान में अंतिम संस्कार का विरोध कर उन्हे श्मशान से भगा दिया। इसके बाद रामौतार ने घर के पास ही पिता का अंतिम संस्कार किया। दलितों ने पूरे मामले की सुचना भी प्रशासन को दी थी, पर प्रशासन निष्क्रिय रहा।

डॉ. यूनुस कुरैशी, एसडीएम, भिंड का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होने इसकी सुचना एंडोरी थाना प्रभारी को दी और राजस्व अधिकारियों को पड़ताल के लिए भेजा था। प्रशासन का कहना है कि गांव में डायल 100 गाड़ी भेजी गई थी।

भिंड के एसडीएम डॉ. यूनुस कुरैशी ने आउटलुक को बताया कि वे पूरे घटना की जानकारी मुख्यालय पहुंचने के बाद देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhyapradesh, Dalit family, funeral, front of the house
OUTLOOK 25 December, 2017
Advertisement