Advertisement
17 March 2018

किसानों का आरोप, नीरव मोदी ने हड़पी जमीन, किया प्रोटेस्ट

ANI

महाराष्ट्र में अहमदनगर के कांदला गांव में किसानों ने पीएनबी घोटले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है।  किसानों का आरोप है कि नीरव मोदी ने तय दाम से भी कम दाम देकर हड़प ली थी।

करीब दो सौ किसान बैलगाड़ियों में कांदला गांव स्थित जमीनों के पास गए और जमीन वापस कब्जा लेने के लिए सांकेतिक तौर पर ट्रैक्टर चलाए। उन्होंने कहा कि वह 125 एकड़ भू्मि पर जल्द खेती शुरू करेंगे। उनका कहना था, 'नीरव मोदी ने यह जमीन ठगी करके हड़पी है। हम यह आंदोलन जमीनों पर अपने स्वामित्व के लिए कर रहे हैं। यह जमीन नीरव मोदी की फायरस्टार कंपनी के लिए गई थी। जमीन का सरकारी मुआवजा रेट 20 लाख रुपेय प्रति एकड़ है लेकिन किसानों को केवल 15 हजार प्रति एकड़ दिया गया। किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।


Advertisement

बता दें कि नीरव मोदी मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं ईडी विजय माल्या और नीरव मोदी समेत अन्य भगोड़ों की जब्त संपत्तियों को सरकार भवन निर्माण कंपनी एनबीसीसी लिमेटेड के हवाले कर सकती है। इसके बाद एनबीसीसी इन्हें बिजनेस और अन्य उद्देश्यों के लिए किराए पर दे सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: maharasta, farmers, reclaim, nirav modi, protest
OUTLOOK 17 March, 2018
Advertisement