Advertisement
04 February 2016

अशोक चव्हाण पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल की अनुमति

राज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘महाराष्ट्र के राज्यपाल सी, विद्यासागर राव ने आज आदर्श कोआॅपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी मामले में सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर सीआरपीसी की धारा 197, भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (षड्यंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा चलाने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर 2015 को मुंबई में सीबीआई के संयुक्त निदेशक ने न्यायमूर्ति पाटिल आयोग की जांच रिपोर्ट और आपराधिक संशोधन के आवेदन पर मुंबई उच्च न्यायालय की टिप्पणियों जैसे अतिरिक्त और ताजा सामग्री के अधार पर सीआरपीसी की धारा 197 के तहत चव्हाण पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मांगी थी।

उन्होंने कहा, राज्यपाल ने हाल ही में मंत्रिापरिषद की सहायता और सलाह मांगी थी और मंत्रियों की परिषद ने मंजूरी (सीबीआई को) देने की सलाह दी थी।  नांदेड से लोकसभा सदस्य और एमपीसीसी के अध्यक्ष चव्हाण 2010 में घोटाला सामने आने के बाद मुख्यमंत्राी पद से हट गये थे। मामले के सिलसिले में जांच एजेंसी ने 12 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें वह भी शामिल थे।

Advertisement

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि चव्हाण ने पूर्व सैनिकों और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए दक्षिण मुंबई के कोलाबा में आलीशान परिसर में स्थित आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में अपने परिजनों के लिए फ्लैट आवंटन सुनिश्चित करने के लिए नागरिक सदस्यों को शामिल करने का सुझाव दिया था। दिसंबर 2013 में तत्कालीन राज्यपाल के शंकरनारायण ने आदर्श हाउसिंग घोटाले में चव्हाण पर मुकदमा चलाने की सीबीआई को मंजूरी नहीं दी थी। ऐसे में एजेंसी के पास उनके खिलाफ मामला बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

 हाल ही में महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्यपाल को मामले में चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को मंजूरी प्रदान करने की अनुशंसा की थी। चव्हाण ने तब भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की फैसले को बदले की कार्रवाई करार दिया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आदर्श घोटाला, महाराष्ट्र, राज्यपाल, सी.वी. राव, अशोक चव्हाण, CBI, Justice Patil Commission, Chargesheet
OUTLOOK 04 February, 2016
Advertisement