महाराष्ट्रः मदरसे में बिरयानी खाने से 26 बच्चे बीमार,पांच की हालत गंभीर
महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक मदरसे में भोजन करने के बाद 26 बच्चे बीमार हो गए। भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने बताया कि मंगलवार दोपहर को किसी व्यक्ति ने मदरसे में बिरियानी के दावत का आयोजन किया था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र में भिवंडी के रौशन बाग इलाके में स्थित दीवान साहब मदरसे की है। जहां बिरयानी खाने के बाद 26 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 5 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भेजा गया।
भोजन के बाद छात्रों को उल्टी आने, जी मिचलाने, पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तत्काल सरकारी आईजीएम अस्पताल ले जाया गया। सभी छात्रों की आयु 12 से 15 के बीच है। उन्होंने बताया कि बाद में कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गायकवाड ने बुधवार रात अस्पताल का दौरा किया और बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।
Maharashtra: 26 children fell ill last evening after consuming Biryani in Diwan Shah Madrasa in Roshan Bagh area, admitted in hospital. 5 children who were critical, referred to Mumbai.
— ANI (@ANI) January 18, 2018
#Visuals from Maharashtra: 26 children fell ill last evening after consuming Biryani in Diwan Shah Madrasa in Bhiwandi's Roshan Bagh area, admitted in hospital. 5 children who were critical, referred to Mumbai. pic.twitter.com/0a874ApP3o
— ANI (@ANI) January 18, 2018