Advertisement
18 January 2018

महाराष्ट्रः मदरसे में बिरयानी खाने से 26 बच्चे बीमार,पांच की हालत गंभीर

ANI

महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक मदरसे में भोजन करने के बाद 26 बच्चे बीमार हो गए। भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने बताया कि मंगलवार दोपहर को किसी व्यक्ति ने मदरसे में बिरियानी के दावत का आयोजन किया था।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र में भिवंडी के रौशन बाग इलाके में स्थित दीवान साहब मदरसे की है। जहां बिरयानी खाने के बाद 26 बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 5 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भेजा गया।

भोजन के बाद छात्रों को उल्टी आने, जी मिचलाने, पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तत्काल सरकारी आईजीएम अस्पताल ले जाया गया। सभी छात्रों की आयु 12 से 15 के बीच है। उन्होंने बताया कि बाद में कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

गायकवाड ने बुधवार रात अस्पताल का दौरा किया और बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra, 26 children fell ill, after consuming Biryani, Madrasa in Bhiwandi, admitted, in hospital
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement