27 March 2021
महाराष्ट्र: पुणे के फैशन मार्केट में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार की देर रात को फेमस फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अभी तक किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 11 बजे फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुणे के अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक किसी भी हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन हॉकर्स और दुकान मालिकों को भारी नुकसान हुआ। उनकी दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं।